Instagram par followers kaise badhaye इंस्टाग्राम का नाम लेते ही लोगों के दिमाग में कई तरह की चीजें आती है जैसे कि उनके फेवरेट एक्टर या उनके फेवरेट influencer आते हैं जिनके स्टाइल को वो फॉलो करते हैं और कई प्रकार की इमेजेस घूमने लगती है दिमाग के अंदर लेकिन यहां पर लोगों के कई प्रकार के सवाल होते हैं की क्या हम भी इतने फॉलोअर्स पा सकते हैं? क्या हम भी इंस्टाग्राम के थ्रू सेलिब्रिटी बन सकते हैं? क्या हमारे भी लाखों लाइक्स आ सकते हैं? हम भी इंस्टाग्राम पर वीडियो बना सकते हैं? क्या हम इनफ्लुएंसर बन सकते हैं?
और कई प्रकार के सवाल होते हैं इन सवालों के शॉर्ट में उत्तर बताऊं तो इन सबका जवाब है जी हां दोस्तों आप सब भी इन चीजों के लिए परफेक्ट हैं लेकिन इन सब चीजों को पाने के लिए आपको मेहनत तो करनी ही है साथ ही कुछ स्टेप भी फॉलो करते हैं जिनको हम आज इस आर्टिकल के थ्रू समझने की कोशिश करेंगे बरसात में हम यह भी जानेंगे की Instagram par followers kaise badhaye
What is Instagram इंस्टाग्राम क्या है?
Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आप अपनी फोटो, IGTV वीडियो, और डेली स्टोरी अपलोड कर सकते हैं साथ ही टिक टॉक बंद होने के बाद इंस्टाग्राम ने अपना एक शार्ट वीडियो फीचर Reels भी बना दिया है जिसके थ्रू आप इंस्टाग्राम पर ही अपनी शार्ट वीडियो बना सकते हो।
तो अब बात करते Instagram Par followers kaise badhaye in 2020
आज के जमाने में हर कोई चाहता है कि उसके लाखों फॉलोअर्स हो क्योंकि आपको यह तो पता ही है कि जिसके पास ऑडियंस है उसके लिए ऑनलाइन पैसे कमाना भी आसान है इसलिए अगर आप भी चाहते हैं की आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो तो आपको इन तरीकों का इस्तेमाल जरूर करना है लेकिन ध्यान रहे आप अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कोई भी शॉर्टकट रास्ता नहीं अपनाए जिससे कि आपको आगे जाकर कोई प्रॉब्लम का सामना करना पड़े क्योंकि आजकल बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन या वेबसाइट से जो लोगों को कुछ लालच देकर फेक फॉलोअर्स बढ़ाते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है आपको हमेशा इमानदारी का रास्ता अपनाना है जिससे कि आप एक ईमानदार छवि के मालिक बन सके।
Read Also :- Instagram Post Kaise Banaye
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके (Ways to increase followers on Instagram)
Profile management
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको जो सबसे पहला कार्य करना है वह है प्रोफाइल मैनेजमेंट का जी हां अगर आपकी प्रोफाइल सही से मैनेज नहींं होगी तो फिर फॉलो करने की तो कोई बात ही नहीं रह जाती क्योंकि आने वाले का मनोबल वहीं पर खत्म हो जाता है और वह दूसरी प्रोफाइल पर चला जाता है जिससे आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स नहींं आते तो आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने प्रोफाइल को मैनेज कर सकते हैं।
Bio
आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में सबसे पहले जो कार्य करना है वह है बायो को सही तरीके से लिखना जी हां आपको यहां पर कुछ अट्रैक्टिव फोंट का इस्तेमाल करना है जिससे कि जो भी आपकी प्रोफाइल पर आए वह यह सोचने पर मजबूर हो जाए कि यह लिखा कैसे और आपको बायो में जैसे यूट्यूब फेसबुक पेज या आपका जो भी कोई और अकाउंट है उसके लिंक को बायो में जरूर मेंशन करें जिससे कि आपकी प्रोफाइल प्रोफेशनल लगे बायो के टेक्स्ट लिखने के लिए के लिए आप गूगल पर सर्च करके और वहां से अट्रैक्टिव टेक्स्ट बना सकते हो
Profile Photo
अगर आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने हैं तो आपको अपनी प्रोफाइल फोटो को थोड़ा अट्रैक्टिव बनाना होगा जैसे कि आप एक फोटोग्राफर हो तो हाथ में कैमरा लिए बढ़िया से एडिट करके उस फोटो को इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना सकते अगर आप बिजनेसमैन हो तो सूट के साथ फोटो क्लिक करके प्रोफाइल पिक्चर बना सकते हो आपको अपने हिसाब से देखना है
Manage photos
आपको ऐसे ही कोई pic अपलोड नहीं करनी है क्योंकि अभी लोग आपको जानतेे नहीं और अगर आप ऐसे ही कोई सेल्फी फोटो या कुछ भी ऐसी वैसी फोटो डाल देते हो तो लोग आपको पसंद नहीं करेंगे इसलिए आपको पहले अपने प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाना है जैसे आपको एक फोटो क्लिक करते हो तो आपको तीन फोटो क्लिक करनी है सेम ड्रेस के अंदर और अलग-अलग पोज के अंदर और अपना एक अलग स्टाइल बनाना है फोटो डालने का और उनका कलर भी सेम रखना है अगर आप इस तरीके से प्रोफाइल को मैनेज करते हो तो हो सकता है की इंस्टाग्राम भी आप को प्रमोट कर दें और आपको हर बार यूनिक और अच्छा कंटेंट लोगोंं को प्रोवाइड करवाना है
Profesional Account
यहां पर आप बिजनेस अकाउंट बनाकर अपनी कैटेगरी लगा सकते जैसेे कि कोई एक्टर हो डांसर हो Entrepreneur हो या कोई इनफ्लुएंसर हो यहां पर आप अपनी कैटेगरी लगा सकते हो जिससे कि आपको यहां पर पता चलेगा कि आपके monthly कितने लोग आ रहे हैं और कितने फॉलो करके जा रहे हैं वैसे बिजनेस अकाउंट ऑप्शनल है आप नहींं भी तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन इससे क्या है की आपका अकाउंट थोड़ा प्रोफेशनल लगेगा और लोग जिससे कि आपको फॉलो कर दें
Regular Active
अगर आपको किसी भी फील्ड में सक्सेस हो ना हो तो आपको रोज सक्रिय रहना पड़ेगा क्योंकि अगर आप रेगुलर एक्टिव नहीं रहेंगे तो लोग आपको कैसे जानेंगे इसलिए हर रोज आपको इंस्टाग्राम पर कम से कम एक घंटा एक्टिव रहना है एक्टिव रहते समय जो आपको कार्य करने करने हैं वह कुछ इस प्रकार से
रोज स्टोरी अपलोड करना जी हां दोस्तों आजकल लोग बहुत फास्ट है तो वह क्या करते हैं कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम पर आते हैं और प्रोफाइल देखने की बजाय वह स्टोरी देखते हैं और फटाफट फटाफट स्किप करते जाते हैं जिससे कि उनका टाइम बच जाता है और अगर उनके सामने आपकी कोई बढ़िया सी स्टोरी आ जाए तो वह आपको फॉलो करके जाएंगे पहले तो आपको रेगुलर स्टोरी अपलोड करनी है
रेगुलर पोस्ट डालना दोस्तों आपको रोज अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी एक अच्छी फोटो अपलोड करनी है और कोशिश करें कि आप 3 सेम कलर की फोटो अपलोड करें यह आपको सुनने में तो थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है आप कोशिश करें कि इंस्टाग्राम पर अपलोड होने वाली फोटो एचडी हो और यदि आपके पास एडिटिंग का अच्छा सिस्टम है या आपको एडिटिंग की अच्छी खासी नॉलेज है तो आप अपनी फोटो को अच्छे से एडिट करके फिर अपलोड करें
आपको अपना टाइम फिक्स करना है जैसे कि सुबह 7:00 से 7:30 या शाम को 8:00 से 9:00 बजे तक एक्टिव रहना है आपको आप अपना कोई भी समय डिसाइड कर सकते हो लेकिन यह समय थोड़ा अच्छा रहता है
Use Hashtags
फोटो और स्टोरी अपलोड करते समय #kakainfo इस तरीके के #का जरूर यूज़ करें आप ट्रेंडिंग #टैग भी ले सकते हैं लेकिन अगर आप नयें हो तो आपको कम कंपटीशन वाले #टैग का यूज करना है क्योंकि # टैग कभी भी वायरल हो सकता है अगर उस # टैग पर आपकी ज्यादा फोटोस हैं तो आपको वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता इसलिए आप अपनी फील्ड से रिलेटेड #का यूज़ करें और कम कंपटीशन वाले #का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें
Follow करना शुरू करें
पहले तो आपको लोगों को फॉलो करना पड़ेगा क्योंकि अगर आप फॉलो नहीं करोगे तो लोग आप को जानेंगे कैसे हां और इसमें भी एक बात ध्यान रखने वाली है कि आपको पॉपुलर लोगों को फॉलो नहीं करना है बल्कि तुम फॉलोअर्स वर्ष वाले लोगों को फॉलो करना है जिससे कि आपको फॉलो बैक मिल जाए और फिर धीरे-धीरे लोग आपको जानने लगेंगे और आपके कंटेंट को शेयर करने लगेंगे तो आप वैसे ही पॉपुलर हो जाएंगे
जो लोगों को पसंद है वह चीजें अपलोड करें जो आपको पसंद है वह चीज अपलोड नहीं करें क्योंकि लोगों को जो देखना पसंद है वह वही देखेंगे और उनकी पसंद के अनुसार देखेंगे पूर्व अपनी पसंद के अनुसार ही लोगों को फॉलो करते हैं
Trending topics
ट्रेंडिंग टॉपिक्स का इस्तेमाल करें इससे क्या होगा कि अगर आपकी फोटो पोस्ट ट्रेंड में पॉपुलर हो जाती है तो वहां से आपको हजारो फॉलोअर्स मिलेंगे इसलिए आप इस बात का भी ख्याल रखें की आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स का ध्यान रखना है
Accept challenges
आजकल इंस्टाग्राम पर लोग #बनाकर चैलेंज देते और आपको जो उन्होंने चैलेंज बताया है उसके ऊपर फोटो या वीडियो बनाकर अपलोड करना होता है और उनको टैग भी करना होता है जिससे अगर उनको आपका वीडियो या फोटो जो उन्होंने चैलेंज दिया है उस पर पसंद आया तो वह आपको प्रमोट करेंगे और आपको टैग करेंगे
Use Location
आपको फोटो अपलोड करते समय एक और बात का ध्यान रखना है की आप किस एरिया को टारगेट करना चाहते हैं जैसे मैं राजस्थान में जयपुर शहर को टारगेट करना चाहता हूं तो मैं अपनी इमेज के ऊपर लोकेशन में जयपुर लगा दूंगा इससे क्या होगा कि उस खास एरिया के अंदर हमारी फोटो रिकमेंड होगी और लोग लाइक्स करेंगे फॉलो भी करेंगे इससे ज्यादा तो फर्क नहीं पड़ता है लेकिन इससे थोड़ा फायदा जरूर होता है
Niche Par work kare
और हो सके तो एक Niche पर वर्क करें जिससे कि आपका अकाउंट सबसे पहले रिकमेंड हो और लोगों को एक यूनीक कंटेंट देखने को मिले
Final Word
हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख Instagram par followers kaise badhaye जरूर पसंद आया होगा अगर आपको इससे कुछ भी सीखने को मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जैसे व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर आदि पर।
हमारे इस संपूर्ण लेख Instagram par followers kaise badhaye को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका प्रेम पूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद।